कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता और शिक्षा के सार्थकता के लिये राजकीय बालिका इंटर कालेज के सभागार में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उत्सव में शिक्षा एवं जनजागरुकता की आवश्यकता पर बल दिया। शुक्रवार को आयोजित उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सचिन यादव रहे। कार्यक्रम में विकास खण्ड के 42 को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों से दो दो बच्चों सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व उनके अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने कहा कि मजबूत बुनियादी शिक्षा ही उज्जवल भविष्य का निर्धारित होता है। इसके अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने अपने सम्बोधन में शत—प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति तथा प्री प्राइमरी शिक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जनजागरुकता की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान बाल वाटिका प्राइमरी के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी सीडीपीओ आशा यादव, एआरपी शिव बालक, मनीष सिंह, श्वेता सिंह, शिक्षक दिव्य प्रताप, श्रीकांत यादव, कुश वर्मा, धनंजय सिंह, राजवीर, पीयूष श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।