
हरिओम सिंह
अयोध्या। बहन—बेटियों पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोकसभा क्षेत्र 54 सांसद अवधेश प्रसाद के घर का घेराव किया। श्रीराम सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद सिंह 50 की संख्या में सहादतगंज बाईपास सांसद जी के आवास का घेराव करने पहुंचे।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से बेटियों एवं महिलाओं पर घिनौनी राजनीति समाजवादी पार्टी करती है, इनका दोहरा चरित्र देश देख रहा है। सहनवा गांव में बेटी के साथ दुष्कर्म पर अयोध्या ही नहीं पूरे देश में आक्रोश है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होते हुए कठोर सजा मिलने के बाद भी निश्चित रूप से न्याय पालिका को कुछ और कठोर निर्णय लेने होंगे, क्योंकि अपराधी किसी धर्म एवं जाति के नहीं होते। ऐसे लोगों को ट्रायल कोर्ट द्वारा मात्र 10 दिन में फांसी की सजा होनी चाहिये।
वोट के लिए बेटी पर राजनीति करने वाले सांसद अवधेश प्रसाद जिन्होंने कहा था कि बेटी के अपराधी अगर नहीं पकड़े गये तो इस्तीफा दे दूंगा एवं मीडिया के सामने देश के सामने घड़ियाली आशु बहाये मात्र 24 घंटे में आईजी प्रवीण कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने अपराधियों को पड़कर जेल ही नहीं भेजा जबकि सबूत के साथ खून लगे कपड़े भी कोर्ट में प्रस्तुत किया। उसके बावजूद भी जिस तरह की घिनौनी राजनीति सांसद जी ने किया, वह निंदनीय है। जब तक वह इस्तीफा नहीं देते तब तक श्रीराम सेना उनको भी दिल्ली संसद भवन के सामने भी घेरेगी। श्रीराम सेना उनका इस्तीफा लेकर टहल रही है। उनको मात्र हस्ताक्षर ही करना है। यदि वह तब भी नहीं मिलते हैं तो लापता का बोर्ड लगाकर आपको पूरे देश में खोजा जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजन सिंह, दीपक पासवान, संजय कोरी, मोनू निषाद, उत्तम सिंह, पंकज मिश्रा, दीपक दुबे, अंकित सिंह, दुर्गेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। जय श्रीराम का नारा लगाते हुए सभी ने सांसद से इस्तीफा की मांग किया।








