कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख ने अतरेहटा शाखा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शाखा प्रबंधक से बैंक की प्रगति आदि जानकारी ली।
शुक्रवार को बछरावां मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे अंचल प्रमुख दीपक सिंह एवं मंडल प्रमुख रायबरेली रक्ति मावा का शाखा प्रबंधक जनार्दन लाल श्रीवास्तव ने बुकें देकर स्वागत किया तो बैंक के कर्मचारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। अंचल प्रमुख वाराणसी ने बैंक के बारे में जानकारी लिया।
इस दौरान उन्होंने बैंकों के सभी मानकों एवं लक्ष्यों को पूर्ण किए जाने के लिए शाखा प्रबंधक की सराहना किया। बताये चलें कि गत वर्ष मार्च 2024 में भी शाखा प्रबंधक को अंचल क्लब के सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी क्षितिज सिंह, एमटी आयुषी गुप्ता, अमित कुमार, तरुण प्रकाश रावत, सुनील यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।








