मां शीतला दरबार में मन्नतें पूरी करने के लिए लगा भक्तों का तांता

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। माता शीतला के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता अपनी मनौती पूरी हो जाने के बाद कढ़ाई चढ़ाने के लिए लगा रहा जिसमे पूड़ी हलुआ माता को चढ़ा कर अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए सुबह से ही चार पहिया,दो पहिया वाहनों में भर भर कर आने का सिलसिला शुरू हुआ ।माता शीतला का पावन धाम मंदिर इसी कस्बे से सटे भैरोपुर कला ग्रामसभा में स्थित है ।जहां पर वर्ष भर मेला लगता है मगर सोमवार और शुक्रवार को माता के दरबार में भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है जिसके कारण मेला काफी बड़ा लगता है।आज शुक्रवार के दिन माता शीतला के दरबार में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ लगी रही।अपनी मांगी हुई मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचकर हलुवा और पूड़ी माता के दरबार में चढ़ाते हैं।
कहा जाता है कि माता के दरबार में मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है इसलिए काफी दूर दूर से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ माता के दरबार में सुबह से ही लगी रही।श्रद्धालु सुबह से ही चार पहिया और दो पहिया वाहन से माता के दरबार में पहुंचकर हलुआ और पूड़ी बनाकर माता के दरबार में चढ़ाने के लिए लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे और बारी बारी से आने पर पहुंचकर हलुआ, पूड़ी, नारियल, चुनरी, अगरबत्ती, माला, फूल आदि माता को चढ़ा कर अपने और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना के लिए माता के चरणों में शीश झुकाते रहे। मंदिर का पूरा परिसर नारियल चुनरी खिलौनों आदि की दुकानों से सजा रहा बड़े पैमाने पर इस मन्दिर लोगों का परिवार चलता है श्रद्धा भक्ति के साथ आम आदमी भी इस मन्दिर से अपना जीवन यापन करते है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur