Home आप की उम्मीद आक्सीजन सिलेण्डर लीक होने से जिला अस्पताल में मची भगदड़, मरीज व...
-
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने बदला लीकेज सिलेण्डर, काफी देर बाद मिली राहत
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिला अस्पताल में बड़ा हादसा टल गया है जहाँ ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने पर मरीजों में भगदड़ जैसी स्थिती बन गई। तीमारदार अपने मरीजों को बेड समेत वार्ड से बाहर निकाल ले गये।
हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लीक सिलेंडर को तुरंत बदलवा दिया जिसके बाद ही मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस ली। दरअसल मामला राणा बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का है जहां सामान्य रूप से गंभीर मरीज़ों का इलाज चल रहा था तभी अचानक वहां लगे ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस निकलने की तेज आवाज़ गूंजने लगी।
साथ ही गैस की महक भी पूरे वार्ड में फैल गई। मरीज़ इस स्थिति को देखकर घबरा गये। तीमारदार किसी अनहोनी की आशंका के तहत अपने मरीज़ों को बेड समेत लेकर वार्ड के बाहर आ गये तभी अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की काउंसिलिंग करते हुए आनन—फानन लीक सिलेंडर बदल दिया। सिलेंडर बदले जाने के बाद मरीज व तीमारदारों ने राहत की सांस लिया।








