10 लाख लोगों के निःशुल्क नेत्र परीक्षण के लिये विजन केयर प्रोजेक्ट का हुआ शुभारम्भ

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। संत रणछोड़ दास महराज द्वारा संस्थापित श्री स्दगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड में शुक्रवार को श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट और सर्वमंगल फैमिली ट्रस्ट के सहयोग से ‘विजन केयर‘ प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से 10 लाख लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा। साथ ही दो लाख लोगों को चश्मों का वितरण किया जाएगा।
श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर उज्जल भट्टाचार्य ने बताया कि नेत्र जांच केंद्रों में नेत्र जांच शिविरों को अधिक सुगम और व्यापक बनाने के लिए श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट एवं सर्वमंगल फैमिली ट्रस्ट द्वारा यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
साथ ही ट्रस्ट द्वारा सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय को विशेष वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक यह सेवा पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच हो सके तथा जिन नेत्र रोगियों को चश्मे की आवश्यकता है, उन्हें चश्मा मिल सके।
सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के सीईओ डॉ इलेश जैन ने श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट एवं सर्वमंगल फैमिली ट्रस्ट को सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के साथ मिलकर इस कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नेत्र रोगियों का बेहतर से बेहतर ईलाज करना और सुविधा प्रदान करना हमारा उद्देश्य है। अगर इस मानव सेवा में कोई सहभागिता करता है तो वह वास्तव में अद्वितीय है। इस मौके पर सद्गुरु परिवार के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur