Home JAUNPUR Jaunpur News: क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान विकास की प्रथम इकाई:...
-
राज्यसभा सांसद सहित अन्य लोगों ने ब्लाक प्रमुख सुजानगंज के कार्यों की तारीफ की
-
सुजानगंज में दिव्यांगों को बांटे गये ट्राईसाइकिल
Report: Tarun Chaubey
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान विकास की प्रथम ईकाई है। इस समय शासन की इतनी योजनाएं आ रही है, उससे गांव का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। आवश्यकता है हमें सक्रिय रहने की। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे यह सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस दौरान राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी सहित उपस्थित अन्य लोगों ब्लॉक प्रमुख सुजानगंज के कार्यों की जमकर तारीफ किया। साथ ही कहा कि ब्लॉक प्रमुख सुजानगंज द्वारा के प्रत्येक गांव में विकास की योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पहले क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्रीप्रकाश शुक्ला ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, उन्होंने सचिवों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने मनरेगा के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दिया। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अजीत सिंह ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। इसी क्रम में सीडीपीओ द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। सहायक विकास अधिकारी कृषि ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से लोग को अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष उषा शुक्ला एवं संचालन करम चन्द्र मौर्य ने किया। अंत में दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने 62 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की जिसको राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख सुजानगंज उषा श्रीप्रकाश शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगों को उनके निवास स्थान के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर दिनेश मिश्र, विकास सिंह, शीतला प्रसाद चतुर्वेदी, भाजपा नेता चंदन त्रिपाठी, साहब लाल पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।








