Jaunpur News: बदलापुर में डीएम ने समाधान दिवस पर सुनीं फरियाद

Jaunpur News: बदलापुर में डीएम ने समाधान दिवस पर सुनीं फरियाद
Report: Sanjay Yadav
बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां उन्होंने शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारीगण मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापुण निस्तारण करें। सभी को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें।
इसी कम में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी के नवीन चेम्बर का उद्घाटन किया जहां उनके द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। वहीं इससे शिकायताकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए त्वरित निस्तारण कराया जा सकेगा। इस दौरान कुल 92 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य जिला एवं तहसीलस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur