ऐतिहासिक शिव मन्दिर से निकलेगी भव्य शिव बारात

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। शिवरात्रि के पावन पर्व पर रायबरेली जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है जो काफी प्रसिद्ध है। इस बार भी शिवरात्रि के पर्व में शहर के पहलवान वीर बाबा मंदिर कमेटी के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शिवरात्रि के दो दिन पहले से कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जाएगा जिसमें ओम नमः शिवाय का जाप, प्रसाद वितरण के साथ एक दिन पहले भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। साथ ही भजन संध्या के कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
महिला विंग की अध्यक्ष रेनू सिंह ने बताया कि समाज के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में शिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें लाखों लोगों के प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था भी की जाएगी। मंदिर कमेटी के संरक्षक शैलेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार 26 फरवरी को शिव बारात गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से निकलेगी जो नेहरू नगर इंदिरा नगर होते हुए कैनाल रोड पहुंचेगी। वहां से हाथी पार्क होते हुए डिग्री कॉलेज स्थित पहलवान वीर बाबा मंदिर में समाप्त होगी। इसके उपरांत कन्या भोज होगा जहां पर हजारों की संख्या में कन्याएं प्रसाद ग्रहण करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी होंगे। साथ ही शिव और पार्वती की पूजा में मुख्य यजमान के रूप में सत्य प्रकाश पांडेय व गीता पांडेय होगी। इस अवसर पर डा. संजय रस्तोगी, हरिहर सिंह, घनश्याम अटलानी, सतीश अटलानी, हरिओम, राजेश सिंह, नीतू प्रजापति, रेनू सिंह, अजय जैन, सुशील पांडेय, संजय गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur