Jaunpur News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की हुई मौत

विरेन्द्र यादव/अजय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव में रविवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से लगभग 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीड़ित के तहरीर पर वाहन स्वामी के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरपट्टी गांव के निवासी साहब लाल यादव नगर में रहकर नौकरी करता है। साहब लाल को दो पुत्री व एक पुत्र है।
5 वर्षीय पुत्र अमित रोज की तरह रविवार को घर के समीप सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर राइस मिल ने अमित को कुचलते हुए आगे की ओर बढ़ गया। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने के बाद अमित दर्द से चीखने लगा। चीख—पुकार की आवाज सुनते ही आस—पास के लोग 31 हो गये और घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही हादसे में घायल अमित को लेकर इलाज के लिए निजी चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों इलाज के दौरान 5 वर्षीय से बालक को मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा भैया लाल के तहरीर पर शव कब्जे में लिया गया है। वाहन स्वामी के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur