Jaunpur News: गोशाला को लेकर डीएम ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में गोशाला से संबंधित बैठक संपन्न हुई जहां उन्होंने गौशालाओं की भौतिक स्थिति सही करने के निर्देश देने के साथ ही समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियमित गोवंशों की जांच करने तथा दवाइयां देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक गोशाला में जो भी कमी है, इसकी रिपोर्ट दे। ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुए उन्होंने नेपियर घास की खेती के संदर्भ में जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी ने गोशालाओं के नियमित साफ-सफाई के साथ ही गोवंशों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही समस्त लेखपालों को निर्देशित किया कि ऐसी जमीन चिन्हित करें जहां हरा चारा बोया जा सके। उन्होंने गौशालाओं की बाउंड्री पर बोगनविलिया, गुड़हल, सिरस के पौधे लगाने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के सर्वे का कार्य चल रहा है। आवासहीन लोगों, दिव्यांगजन का नाम सर्वेक्षण में दर्ज कराने तथा जीरो पॉवर्टी सर्वे में भी सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। साथ ही उन्होंने बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण के संदर्भ में जानकारी देते हुए गौशालाओं की नियमित साफ-सफाई ,पोल्ट्री फार्म की साफ-सफाई, ड्रेनेज सिस्टम सही करने के साथ ही जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारीगण, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur