कराटे बेल्ट परीक्षा का हुआ आयोजन

जितेन्द्र सिंह चौधरी/देवेन्द्र सिंह
सेवापुरी, वाराणसी। दक्ष एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की तरफ से रविवार को सामने घाट पर कराटे बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 35 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया और परीक्षा पास की। संस्थाध्यक्ष व संस्थापक सेंसेई परमतोष विश्वकर्मा एवं महासचिव सेंसेई अजय कुमार की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दक्ष एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की वरिष्ठ प्रशिक्षक सेंपई सूरज श्रीवास्तव ने बताया कि येलो बेल्ट अन्वी, आरव, ऑरेंज बेल्ट में लेकिशा, ब्लू बेल्ट में रोहित, मोहित, ब्राउन बेल्ट में पूजा, रोशनी, खुशबू, इत्यादि खिलाड़ी उत्तीर्ण हुए, परीक्षा में सेंपई किशन, सेंपई सूरज, सेंपई नागेंद्र, सेंपई अमित, सेंपई अंजली, गुलशन आदि ने परीक्षक की भूमिका निभाई।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur