-
सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव की है घटना
-
पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र में तरह—तरह की चर्चाएं
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सोशल मीडिया पर असलहे के साथ वायरल हुई किशोर की तस्वीर के मामले में सरपतहां पुलिस बीते शुक्रवार की रात घर में छापेमारी कर किशोर को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने मामले में पहले अनभिज्ञता जाहिर की जबकि दूसरे दिन कहा कि पूछताछ के लिए किशोर को बैठाया गया है।गौरतलब है कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी न किशोर को थाने से छोड़ा गया और न ही उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई कर उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। किशोर के परिजन जहां रो—रोकर परेशान है। वहीं सरपतहां पुलिस की कार्य प्रणाली भी सवालों के घेरे मे है। आखिर किस कानून के तहत दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर को तीन दिन तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है। कथित तौर पर सरपतहां थाना दो-तीन कांस्टेबल के दिशा निर्देश पर चल रहा है। पुलिस की मनमानी से क्षेत्रीय लोगों भय और डर का माहौल है।