Jaunpur News: श्रीरामचरित मानस पाठ, हवन पूजन, प्रसाद वितरण, जागरण एवं भण्डारा का हुआ आयोजन

मड़ियाहूं, जौनपुर। श्री लौहार देव बाबा धाम ट्रस्ट द्वारा श्री रामचरित मानस पाठ, हवन पूजन, प्रसाद वितरण, संगीतमय जागरण एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। बाबा धाम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र के लोगों ने सहयोग दिया। बता दें कि यह कार्यक्रम श्री लौहार देव बाबा के वार्षिकोत्सव के दौरान बाबा धाम पर हर वर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम दुबे, कोषाध्यक्ष राम अकबाल दुबे, सचिव सुरेंद्र दुबे, जय प्रकाश दुबे, अखिलेश तिवारी, शशिधर मिश्र, सूरज दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur