-
गुरबक्शगंज क्षेत्र के पोरई गांव के पास की है घटना, ट्रकों के उड़े परखच्चे
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद के ही गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र स्थित पोरई गांव के पास हड़कंप उस समय मचा जब देर रात दो ट्रकों के बीच आपस में हुई जोरदार भिड़ंत में एक ट्रक चालक की जान चली गई वहीं दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पोरई के पास सड़क पर बने मोड़ पर यह हादसा हुआ है। ट्रक संख्या (यूपी 93 बीटी 6380) और (यूपी 78 बीटी 3883) को चला रहे दोनों ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नही रख पाए और आपस में भीड़ गये। सड़क हादसे में 30 साल के रामू निवासी अमेठी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक चालक 40 साल के सुभाष निवासी कानपुर को घायलावस्था में जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।
सड़क दुर्घटना की पुष्टि करते हुए गुरुबख्शगंज थाना इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि हादसा देर रात हुआ। घटनास्थल पर मोड़ है जहां यह दोनों ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाए और आपस में टकरा गये। इस हादसे में एक की मौत हुई है जबकि दूसरा चालक घायल है। मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को कब्जे में ले लिया है।