-
फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ का चाहने वालों ने जगह-जगह गाजे—बाजे के साथ किया स्वागत
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के घोसाॅव में न्यू-लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ने अपना 10वाॅ वार्षिक उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया।बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई। कार्यक्रम की शुरूआत प्रख्यात गायक मनीष दुबे मंजुल ने सरस्वती वंदना व देश भक्ति गीतों से किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत धुन व बैंड बजाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी स्नातक खण्ड वाराणसी आशुतोष सिन्हा, विशिष्ट अतिथिद्वय फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ, राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अंजना सिंह का सभागार में पहुंचते ही स्वागत किया।इसके बाद दीप प्रज्जवलित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया।
पहली परफार्मेंस स्कूल के नन्हे-मुन्नों की रही जिसमें उन्होंने डिस्को डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों नें राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने धुम्र पान के सेवन नाटक पर प्रस्तुति भी दी जिसमें उससे होने वाली बीमारी को प्रस्तुत किया गया। सामाजिक रूप से यह संदेश दिया गया कि अपनी मानसिक कुटिलता को छोड़कर समाज के वातावरण को स्वस्थ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। वहीं रंगारंग कार्यक्रम में कराटे कला का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों नें गिद्दे और भांगडे पर भी प्रस्तुति दी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृत प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस मौके पर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में अतिथियों के हाथों उन्हे ट्राफियां श सर्टिफिकेट दिए गए। विद्यालय के चेयरमैन मनोज गुप्ता व प्रधानाचार्य दिनेश चन्द श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों और उनके अभिवावकों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि स्कूल की हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है। इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और सीखने की प्रकिया में कभी पिछड़ना नहीं चाहिए।अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रधानाचार्य दिनेश चन्द श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रमेश सिंह, मदन मोहन यादव (अधिवक्ता), शिवचन्द यादव, रितेश श्रीवास्तव, रवि यादव, संजीव सोनी, दीपक दुबे, प्रवीन श्रीवास्तव, अजय शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, सालिक मौर्या, रविशंकर मौर्या, विनय सिंह, अशोक यादव, अरविन्द कुमार, वीर बहादुर सिंह, राधिका सिंह, खुशबू कुमारी, चन्दा गुप्ता, अभिषेक अग्रहरी, दिलीप श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, सौरभ पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन राहुल श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में जाते समय रियह हीरो की मिशाल पैदा करने वाले फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ का उनके चाहने वाले सुन्दरम गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने खालिसपुर हाइवे के पास बैंड-बाजे के साथ माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन के बाद अभिनेता चन्दन सेठ अपने काफिले के साथ ग्राम टुसौरी पराऊगंज पूर्व आईपीएस कृपाशंकर सिंह के यहां वार्षिक विशिष्ट पूजन समारोह में जाते समय पराऊगंज बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द यादव के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने माला पहनाकर बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया।