साइकिल सवार किसान की इलाज के दौरान हुई मौत

अश्वनी सैनी
बांगरमऊ, उन्नाव। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर गुरुवार शाम बाइक की टक्कर लगने से साइकिल सवार किसान जख्मी हो गया था। स्वजन ने कानपुर हैलट में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो स्वजन में कोहराम मच गया। इसके बाद शव का परियर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव के रहने वाले जगतपाल का बेटा सुनील इसी कोतवाली क्षेत्र के जटपुरवा गांव में परतापी के यहां मांगलिक कार्यक्रम में टेंट लगाने गया था। बेटे की सहायता के लिए गुरुवार शाम जगतपाल साइकिल से जा रहा था। अभी वह गांव के बाहर उन्नाव-हरदोई मार्ग पर पहुंचा ही था। इसी दरमियान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में जगतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी सफीपुर पहुंचाया। जहां गंभीर हालत देख डाक्टर ने उसे हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान जगतपाल की शनिवार सुबह मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार रात शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी जगरानी बेटा दीपक 23 वर्ष ,संजय 20 वर्ष, सुनील 18 वर्ष, अन्नू 14 वर्ष व पुत्री चांदनी 16 वर्ष रो रोकर बेहाल होते रहे। इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है बाइक सवार की तलाश जारी है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur