शरद अवस्थी
डीह, रायबरेली। जल निगम विभाग की लापरवाही के वजह से डीह ग्रामसभा के लोगों को गन्दा व दूषित पानी सप्लाई के नाम पर परोसा जा रहा है। परिणाम स्वरुप गांव वासी काफी परेशान है। लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल पा रहा है।
गौरतलब है कि डीह कस्बे में अत्यधिक खारा पानी होने के कारण पीने के पानी का एकमात्र सहारा जल निगम विभाग की पानी की टंकी है लेकिन विभाग की लापरवाही का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस समय गंदा दूषित पानी सप्लाई के नाम पर आ रहा है।
कर्मचारियों द्वारा कभी भी टंकी में ब्लीचिंग पाउडर नहीं डाला जाता न ही टंकी की सफाई की जा रही है जिस कारण क्षेत्र वासी दूषित पानी पाने को मजबूर है। दूसरी तरफ गंदा व दूषित पानी पीने से संक्रमित बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है।