-
बीच सड़क पर खड़ी कर दी वैन तो लग गया भीषण जाम
अरविन्द जैसवार
ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। भिवंडी में जहां निजी एंबुलेंस पर किसी का नियंत्रण नहीं है, वहीं शहर के विभिन्न अस्पतालों में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है। अस्पताल से मरीजों का भाड़ा मिलने की जानकारी मिलते ही निजी एंबुलेंस चालक दौड़ पड़ते है और बीच सड़क पर एंबुलेंस खड़ा कर मरीज को लेने अस्पताल में चले जाते है। इसके कारण यातायात बाधित की समस्या उत्पन्न होती है परंतु ऐसे एंबुलेंस चालकों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले एंबुलेंस नंबर एमएच 04 जेके 9454 के चालक ने एक मरीज को लेने गैबी नगर स्थित औलिया मस्जिद के पास नोबल अस्पताल गया जहां चालक ने उक्त एंबुलेंस बीच सड़क पर खड़ा कर अस्पताल में मरीज को लेने चला गया। इसके बाद वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई जो लोगों के सामने काफी समय तक भारी परेशानियों का कारण बनी रही। इस जाम में स्कूल बसें भी फंसी हुई थी जिसके पीछे वाहनों की लंबी कतार देखी गई। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि नोबल अस्पताल जिस इमारत में है, उसमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते यहां आये दिन एंबुलेंस रोड पर ही खड़ा किया जाता है। इसके अलावा जकात नाके से गैबी नगर रोड पर अतिक्रमण भी यातायात का मुख्य कारण है जिनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर मनपा के प्रभाग समिति 2 के अधिकारी उदासीन बने हुए है।
ज्ञात हो कि शहर में निजी एम्बुलेंस की भरमार है जिनका प्रति किलो मीटर किराया निर्धारित न होने के कारण उक्त एम्बुलेंस चालक मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल पहुंचने के नाम पर मनमानी रकम वसूलते हैं। इन बेलगाम एम्बुलेंस चालकों पर लगाम लगाना बेहद जरूरी हो गया है।
-
निजी अस्पतालों में नहीं है व्यवस्था
भिवंडी शहर के अधिकतर अस्पतालों में कोई व्यवस्था न होने से मरीजों व उनकी परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकांश अस्पतालों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जगह की कमी के साथ ही उक्त अस्पतालों में प्रशिक्षित नर्स भी नहीं है। नियमों का उल्लंघन कर रहे निजी अस्पतालों पर मनपा का चिकित्सा विभाग किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने में असफल है।