शिव मन्दिर के निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन

प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। विकास खंड हैसर के कटार मिश्र गांव के काली मंदिर प्रांगण में शिव मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किए जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को कटार मिश्र गांव में शिव पार्वती मंदिर निर्माण भगवान देई के द्वारा समारोह आयोजित कर महात्म प्रसाद उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया। उक्त मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से आस—पास के लोगों में हर्ष का माहौल है। वहीं शिव मंदिर भूमि पूजन में समाजसेवी अमित प्रताप मिश्र ने उक्त मंदिर का नामकरण बाबा कटेश्वर नाथ धाम किया।
उक्त मंदिर के निर्माण को लेकर उक्तस्थल पर भक्तों को संबोधित करते हुये कहा कि धर्म कार्य में चढ़ बढ़ कर लोगों को हिस्सा लेना चाहिए जिससे मन को शांति मिलती है। वहीं पर उत्साहित ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मंदिर का निर्माण होने से शिव भक्तों को पूजा अर्चना को लेकर लंबी दूरी तय कर बाबा हषेश्वर नाथ हैसर बाजार मंदिर जाने से राहत मिलेगी। श्रद्धालु गांव में ही निर्मित उक्त मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे।
विदित हो शिव भक्तों को कटार मिश्र गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर बाबा हषेश्वर नाथ हैसर बाजार मंदिर जाना पड़ता है, उक्त मंदिर निर्माण होने से शिव भक्तों को परेशानी कम हो जाएगी। वहीं भूमि पूजन समारोह के बाद मंदिर स्थल पर शिव चर्चा जारी है। इससे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इस अवसर पर सर्वदानंद शर्मा, विजय श्याम विश्वकर्मा, राकेश कुमार ग्राम प्रधान, रिंटू शर्मा, त्रिभुवन शर्मा, राम भवन शर्मा, अभिमन्यु उपाध्याय, राजन मिश्रा, अभिनव प्रताप मिश्र, बेचन यादव, जोखू शर्मा, सुशील उपाध्याय समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur