सफलता के लिये समर्पण व सही दिशा में प्रयास करना महत्वपूर्ण: दीक्षा

अनिल कश्यप
हापुड। मोनाड विश्वविद्यालय में सोमवार को न्यायिक परीक्षा की तैयारी से संबंधित एक विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एम. जावेद ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह गेस्ट लेक्चर उन विद्याार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो न्यायिक सेवा परीक्षा कि तैयारी करना चाहते हैं और इस कठिन परीक्षा को पार करने के लिए प्रेरणा चाहते हैं।
इस अवसर पर वक्ता के रूप में दीक्षा चौधरी जो अनअकेडमी संस्था में एक प्रसिद्ध न्यायिक विशेषज्ञ और मार्गदर्शक है ने छात्रों से संवाद किया उन्होने कहा कि जो विद्यार्थी न्यायिक सेवा परीक्षा कि तैयारी करना चाहते है उन्हे ये समझना होगा कि सफलता के लिए निरंतरता, समर्पण और सही दिशा में प्रयास करना बहुत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यदि छात्र सही तरीके से व नियमित रूप से अध्ययन करते हैं तो कोई भी कठिनाई उन्हें सफलता पाने से नहीं रोक सकती। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उपकुलपति अकादमिक डॉ. जयदीप कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने कहा कि न्यायिक परीक्षा में सफलता पाने के लिए सही रणनीति और समय प्रबंधन पर घ्यान केंद्रित करना बहुत जरूरी है। छात्र-छात्राओं ने न्यायिक सेवा परीक्षा के सन्दर्भ आने वाली समस्याओं के बारे में मुख्य अतिथि से चर्चा की।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur