उपचुनाव के लिये पूर्व विधायक ने किया जनसम्पर्क

प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। विकास खंड नाथनगर के स्थानीय कस्बा में 19 फरवरी को होने वाले उपचुनाव में सपा के पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान ने अपने समर्थक प्रत्याशी के लिए कस्बे में भ्रमण करके लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि वह पूर्व में विधायक निधि ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव में नाली, खडंजा, आवास की सुविधा और लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। जो बकाया रह गया है, उसे चुनाव बाद करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हुआ है। चाहे वह महिला हो, किसान हो, छात्र हो, नौजवान हो, सबको समान अवसर मिला है, इसलिए वह सपा के समर्थक प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील किया।
उनके साथ हरि प्रसाद, अजहरुद्दीन, बबलू, मकबूल, ताहिर, तफज्जुल हुसैन, काशीराम वर्मा, रामपाल, धर्म, दिलदार, हरिनाथ मौर्य, दीनानाथ मौर्य, मोहम्मद वकील, मकसूद अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur