Jaunpur News: बोलेरो—बाइक की भिड़न्त में बाइक सवार तीन घायल

  • घायलों की हालत नाजुक, जिला चिकित्सालय रेफर

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चिरैया मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक व बोलेरो की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहा थाना क्षेत्र के नरवरी गांव निवासी 20 वर्षीय अमन पुत्र राजमन अपनी मां 40 वर्षीय सनोजा पत्नी राजमन व अपनी चाची 35 वर्षीय मंजू पत्नी विजय को बाइक से लेकर शाहगंज की तरफ आ रहा था कि अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप तेज रफ्तार बोलेरो की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur