लापता युवक का ढाई महीने बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान

अरविन्द जैसवार
ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। भिवंडी के घूंघट नगर स्थित शंकर मंदिर के पास पंडित की खोली में रहने वाला सचिन लालमनी गौड़ उर्फ सोनू 27 वर्ष बीते 24 अगस्त की शाम 5 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया। इसके बाद वह लौट कर अपने घर नहीं आया। परिजनों ने सोनू को ढूंढने की बहुत कोशिश की।
यहां तक कि उसके परिजन सोनू को ढूंढने उत्तर प्रदेश भी गए और अपने सभी रिश्तेदार के यहां भी पूछताछ की परंतु सोनू का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सोनू के पिता लालमनी गौड़ ने शहर पुलिस स्टेशन में सोनू के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुये सोनू की तलाश शुरू कर दिया लेकिन अभी तक लापता कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur