अभी तक कार का पता नहीं लगा सकी पुलिस

  • बेटी को इलाज के लिये ले जा रहे पिता की सड़क दुघर्टना में हुई थी मौत

अमित त्रिवेदी
हरदोई। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के सोल्जर बोर्ड चौराहे पर बीते 21 जनवरी को अपनी बेटी का कटियार नर्सिंग होम इलाज कराने जा रहे रमाकान्त पाण्डेय की मोटरसाइकिल और अल्टो कार की टक्कर हो गई जिसमें उनकी बेटी व रमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बेहतर इलाज हेतु दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रमाकांत की हालत खराब होते देख उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन वह बच न सके और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात में अभियोग भी पंजीकृत कर लिया गया था। जिसके साक्ष्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है लेकिन आखिर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन जैसे सख्त अफसर होने के बावजूद भी पुलिस ने आखिर क्यों जांच में रुचि नहीं ली?

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur