-
पचासों गांवों से निकाली गयी रविदास जी की आकर्षण झांकियां
जितेन्द्र सिंह चौधरी/घनश्याम सिंह
रामेश्वर, वाराणसी। सन्त शिरोमणि गुरु रविदास के जयन्ती सोमवार को रामेश्वर के पचासों गावों से सन्त रविदास पर आधरित आकर्षण झांकियों की शोभयात्रा निकाली गयी। रामेश्वर में रविदास जी की जयंती षष्ठी पर्व के दिन मनायी जाती है। ग्राम पंचायत जगापट्टी में के भूईली उसर बस्ती में नव युवा समिति के सौजन्य से निकाली गई विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने शोभायात्रा का हवन पूजन कर यात्रा को रवाना किया। गावों से निकाली गयी शोभयात्रा में घोड़ा, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी, ट्राली सहित अन्य वाहनों के काफिले में भक्त नाचते-गाते जय-जयकार लगाते चल रहे थे।
शोभयात्रा में अनुवायी युवक, युवती, पुरुष, बच्चे सम्मिलित थे। शोभयात्रा में भक्त बैंड-बाजे व डीजे के धुनों पर थिरकते हुए कीर्तन भजन करते जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे। गांवों से निकाली गयी आकर्षित झाकियों का भक्त जन कतारवद्ध होकर सन्त रविदास मन्दिर पहुचकर उनका दर्शन किया।
इस अवसर पर रामेश्वर, कपरफोरवा, तेन्दुई, भटौली, नन्दापुर, हीरमपुर, खेवली, धुसापुर, बरेमा, लच्छीपुर, हाथी, सुरवा- बेरवा, पतेरचक, खमौना सहित आदि गावों से शोभयात्रा निकाली गयी।शोभयात्रा विभिन्न गावों से होते हुए सन्त रविदास मन्दिर पाचोशिवाला रामेश्वर पहुचीं जहां सभी झाकियों की अंतिम आरती सन्त रविदास मन्दिर पांचों शिवाला के महंत राजबली दास द्वारा आरती उतारकर पूजन के साथ आशीर्वाद देकर प्रसाद वितरित किया गया।
जयंती अवसर पर प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, शुभावती देवी, राजनाथ शात्री, पी. राम (आयकर अधिकारी), कपिल नारायण पांडेय, राजू कुमार, कन्हैया लाल, संत लाल, रमेश टिंकू, रामराज, खरपत राम शास्त्री, शंकर सत्य, जर्मन दास, जंगर मंगारी, बच्चे लाल, अरविन्द कुमार, होरी लाल, राजनाथ, बद्री, रघुनाथ सहित आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। मन्दिर के महन्त राजबली दास ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रसाद वितरित करते हुए आभार ज्ञापन किया।








