Jaunpur News: महिला ने युवक पर शराब पीकर मारने का लगाया आरोप

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पचवर (नौरहिया) गांव निवासी सरिता देवी पत्नी स्व राजेंद्र गांव के ही गुलाब सरोज पर शराब पीकर भद्दीगालियां देने के साथ ही मारने-पीटने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि गुलाब सरोज रविवार की शाम शराब पीकर अपने घर जा रहा था कि घर पर मौजूद कुत्ता भौंकने लगा भौंकने की आवाज सुन गाली देने लगे तो हम लोगों ने कहा कि जाकर कुत्ते को मार दो, कहासुनी हो ही रही थी।अचानक आकर मारने पीटने लगे। मारपीट में मेरे मुंह से खून निकलने लगा जिसकी सूचना कोतवाली पहुंच पुलिस को दी। पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur