रूपा गोयल
बांदा। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार द्वारा राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय बांदा में छात्राओं को संबोधित करते हुए आवाहन किया गया कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप युवा शक्ति प्रदेश एवं देश को विकसित बनाने में अपना सहयोग करें। युवा शक्ति अपनी क्षमता का पॉजिटिव प्रयोग कर सरकारी योजनाओं का लाभ ऐसे लोग जिन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है उनको समाज के मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित करेंससाथ ही प्रदेश में गतिमान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान फार्मर रजिस्ट्री आदि योजनाओं के लाभ से जो लोग वंचित रह गए हैं उनकी सहभागिता भी बढ़ाएं।
शिक्षा एक ऐसी शक्ति है जिसके माध्यम से समाज का विकास किया जा सकता है। बुंदेलखंड में विशेष कर चित्रकूट मंडल में पीने के पानी का अत्यंत अभाव है युवा शक्ति जल बचाओ एवं जल के दुरुपयोग को रोकने के लिए समाज को जागरूक करें। युवा शक्ति अपने प्रयासों से यदि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं इनकम को बढ़ा लेते हैं तो इससे उनका योगदान न केवल क्षेत्र के विकास में माहिती भूमिका अदा करेगा अपितु प्रदेश के अग्रणी राज्य 1 ट्रिलियन इकोनामी बनाने में भी अपना सहयोग दे पाएगा। बांदा विकास प्राधिकरण की 70वीं बोर्ड बैठक में आयुक्त/अध्यक्ष बांदा विकास प्राधिकरण अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में एजेण्डा बिन्दुओं को सचिव, बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा बिन्दुवार बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जिस पर आयुक्त/अध्यक्ष महोदय द्वारा बांदा महायोजना 2031 पर शासकीय समिति द्वारा दिये गये सुझाओं को समायोजित करते हुये शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। बांदा विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राधिकरण की आय के मद में समस्त स्रोतो से कुल रू. 8125.00 लाख अर्जित किये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसके सापेक्ष व्यय के मद में कुल रू. 7734.27 लाख व्यय किये जाने का प्रस्ताव बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही अलीगंज चौकी के निर्माण हेतु प्राधिकरण रू. 20.00 लाख की धनराशि नगर पालिका को हस्तान्तरित किये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया जिसे नगर पालिका परिषद, बांदा द्वारा निर्माण कराया जायेगा।
उक्त बैठक में सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योगों हेतु शासन द्वारा बिल्डिंग बाई लाज 2008 (यथासंशोधित) में शासन द्वारा किये गये कतिपय संशोधन को बोर्ड द्वारा अंगीकृत किये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया जिससे कैपिटल इन्वेस्टमेन्ट 2024-25 स्कीम को बढ़ावा मिल सके। उपरोक्त बैठक में जे. रीभा जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष अमिताभ यादव अपर जिलाधिकारी (न्यायायिक)/सचिव, राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि/रा), विनोद कुमार मुख्य लेखाधिकारी/कोषाधिकारी, सहायुक्त नियोजक झांसी, आरपी यादव सहायक अभियन्ता के प्रतिनिधि आदि अधिकारियों/प्राधिकरण स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।