करतल क्षेत्र के सभी गांवों को अब शहर जैसी मिलेगी बिजली: विधायिका

रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। स्थानीय क्षेत्र के गांवों से हमेशा लो वोल्टेज और फाल्ट की शिकायत रहती थी। क्षेत्रीय विधायिका के लगातार प्रयास के बाद विभाग ने बहुत कम समय में करतल फीडर को दो भागों में विभाजित कर दिया है।
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य विद्युत उपकेंद्र नरैनी से पोषित करतल फीडर में 200 एम्पीयर तक लोड चले जाने के कारण ओवरलोड होने से प्रायः फाल्ट की स्थिति बनी रहती थी जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ता था।
करतल फीडर के लोड का बाईफरकेशन करने के लिए एक नए फीडर (नहरी फीडर) का निर्माण रिकॉर्ड कम समय में करते हुए उसे सफलता पूर्वक चालू कर दिया गया है और कई गांवों की विद्युत आपूर्ति को भी नए फीडर से जोड़ दिया गया है जिससे आने वाले समय में नसेनी, लहुरेटा, गुमानगंज, नहरी, पोंगरी, करतल, बिलहरका, रेहूंची, मगदापुरवा, बड़ैछा, पंचमपुर, नेढूवा, बंजारा, महाराजपुर, जमवारा, मुकेरा, किशनिपुरवा, खलारी, बरसड़ा मानपुर, गाजीपुर, भवानीपुर, अकेलवा, उदईपुरवा, कनाय, गुढ़ा खुर्द, बरसड़ामानपुर को शासन के मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। क्षेत्र में जहां पहले केवल करतल फीडर से पूरे गांवों को विद्युत आपूर्ति मिलने के कारण उसमें फॉल्ट आने पर पूरे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई प्रभावित होती थी वहीं अब दो फीडर हो जाने के कारण फॉल्ट आने की स्थिति में दूसरे फीडर से सप्लाई उससे जुड़े हुए गांवों को मिलते रहेगी। विधायक ने बताया कि बहुत ही जल्द करतल क्षेत्र में एक नया पावर हाउस भी चालू होने जा रहा है जिससे नरैनी चौराहे से करतल के बीच के गांवों को शहर के जैसे बिजली व्यवस्था मिलने की पूरी संभावना रहेगी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur