-
मॉक ड्रिल में एक ड्रोन को किया निष्क्रिय
-
अयोध्या धाम क्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना वर्जित
राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। अयोध्या में एंटी ड्रोन सोल्यूशन सक्रिय किया गया है जिसके तहत अयोध्या पुलिस ने मॉक ड्रिल में एक ड्रोन को किया निष्क्रिय है। अयोध्या धाम क्षेत्र में बिना अनुमति उड़ाना ड्रोन वर्जित है। इसके पहले भी बिना अनुमति के अज्ञात ड्रोन संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसकी पहचान हो चुकी है। अभी तक की विवेचना में उपरोक्त ड्रोन का प्रयोग सोशल मीडिया पर वीडियों डालने के लिये उडाये जाने की बात ड्रोन संचालक द्वारा बतायी गयी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत अयोध्या धाम क्षेत्र में विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों का उपयोग करके सुरक्षा की निगरानी की जा रही है। अयोध्या पुलिस द्वारा आमजन से अपील किया। वे सुरक्षा के लिए अपना सहयोग दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।








