होम्योपैथिक शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ सफल उपचार

सचिन चौरसिया
ऊंचाहार, रायबरेली। राम नारायण सेवा समिति ने निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया जहां सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने शिविर में पहुंच कर लाभ उठाया। मंगलवार को बस स्टॉप पर एक निजी होम्योपैथिक दवाखाना पर राम नारायण सेवा समिति द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन हुआ जो शाम 5 बजे तक चलता रहा। शिविर में 4 होम्योपैथिक डॉक्टरों की टीम ने शिविर में आये मरीजों के जटिल रोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया।
कार्यक्रम आयोजक देवेन्द्र मौर्या ने बताया कि यह शिविर प्रतिवर्ष लगाया जाता है जिसके क्रम में आज भी आयोजन किया गया है। सैकड़ों मरीजों के उपचार के साथ उन्हें मुफ्त दवाएं मुहैया कराई गई है। इस अवसर पर डॉ. राम प्रकाश मौर्य, डॉ. दिलीप मौर्य, डा. एस.के. गुप्ता, डॉ. आकांक्षा मौर्य, डॉ अनूप, डॉ. प्रवीण सहित अन्य सहायक उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur