-
सरकारी आदेश की लेखपाल उड़ा रहे धज्जियां
-
फर्जी दलित एक्ट में फंसाने की मिल रही धमकियां

गुरूदीप सिंह
पाता, औरैया। बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाता के मजरा ग्राम ममरेजपुर आल में दबंगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है जिसको तहसील प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिये हैं। नाम न छापने कई शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पाता के मजरा ममरेजपुर आल गाटा संख्या 364 रकवा लगभग 38 डेसी मल जो सरकारी भूमि है जिस पर दवंग भू—माफियाओं ने अपने मकान, शौचालय आदि बना रखे हैं। कई बार सरकारी उक्त भूमि को मुक्त करने के लिए लेखपाल से लेकर तहसील कर्मचारियों से शिकायत की गईं परन्तु नतीजा ढाक के तीन पात के बराबर है, साबित हुआ है।
यहां पर देखा जाय तो ममरेजपुर आल ग्रामसभा सरकारी भूमि कब्जा मुक्त होने से सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। वहीं समाचार छापने पर दलित एक्ट में फ़ंसाने की धमकी दी जा रही है। लेखपाल से इस सम्बन्ध में जानकारी करना चाही तो उन्होंने फ़ोन ही नहीं उठाया।