दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ेंगे नोडल टीचर

  • 10 दिवसीय नोडल टीचर प्रशिक्षण सम्पन्न

शरद अवस्थी
डीह, रायबरेली। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 52 नोडल शिक्षकों की 10 दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र डीह में संपन्न हुआ जिसमें परिषदीय विद्यालयों नामांकित किये गए समस्त प्रकार के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु नोडल टीचर नामित किया गये हैं। यह प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार की अध्यक्षता व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षक विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम में वर्णित समस्त 21 प्रकार की दिव्यांगताओं से ग्रसित बच्चों की शीघ्र पहचान, शिक्षण तकनीकि, विद्यालय में ठहराव, कक्षा प्रबंधन, शिक्षण सहायक सामग्री, समर्थ ऐप का प्रयोग व नोडल शिक्षक की भूमिका आदि पर विस्तार से चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चे बहुत प्रतिभाशाली होते हैं। नोडल शिक्षक ऐसे बच्चों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए इनके साथ प्रेम व स्नेह के साथ साथ मित्रवत व्यवहार करने से यह बच्चे शिक्षण कार्य में अधिक रूचि लेते हैं।
प्रशिक्षण में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमलेश ओझा, नागेंद्र बहादुर सिंह, नीलेश शुक्ला, रवीन्द्र सिंह यादव, कुसुम चंद्र, अर्चना सिंह, अजय मिश्रा, कृष्ण कुमार, अमित गोपाल गौड़, सुरेंद्र मौर्या, गरिमा त्रिवेदी, शैलेन्द्र, भानुमती, शिव, ओम, आशाराम सहित तमाम प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur