अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में मंगलवार सुबह नकली कोल्ड ड्रिंक की सूचना पर पुलिस हलकान रही। सूचना पर खाद्य निरीक्षक टीम ने पहुंचकर पिकअप भारी कोल्ड ड्रिंक के सैंपल को इकट्ठा किया। पुलिस ने प्रथम दृष्टिगत जांच में दो पक्षो में सप्लाई को लेकर विवाद बताया।
बताया गया कि जासोपुर निवासी पवन सिंह एक निजी कंपनी में कोल्ड ड्रिंक डीलरशिप का कारोबार करता है।
मंगलवार सूचना मिली कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की इटौरी बाजार में एक किराना की दुकान पर अवैध तरीके से कोल्ड ड्रिंक पिकअप पर लदी पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पवन ने मौके पर पहुंचकर दुकान संचालक से कोल्ड ड्रिंक के कागजात मांगे तो दुकान संचालक ने कागजात दिखाने में हेरा—फेरी शुरू कर दी। इसके बाद पवन को कोल्ड ड्रिंक के नकली होने की आशंका पर घटना की जानकारी सरायख्वाजा पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप पर लदी करीब 120 पेटी कोल्ड ड्रिंक के जांच के लिए खाद्य निरीक्षक टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम ने कोल्ड ड्रिंक के सैंपल को जांच हेतु इकट्ठा कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि कोंल्ड ड्रिंक के सैंपल को एकत्रित किया गया। दो पक्षों में कोल्ड ड्रिंक खरीदने और बेचने का विवाद है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।