शिवमंगल अग्रहरी
मऊ, चित्रकूट। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल छिवलहा (ईएमपीएस) में मंगलवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्जित कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिसमें बच्चों को निपुण बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी कृष्ण दत्त पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से बताया। खण्ड विकास अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सहयोग की बात कही।
बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने समस्त आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों को बालवाटिका के बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षा में सहयोग करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने उपस्थित बच्चों को भाषा और गणित में निपुण होने के लिए मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी।
इसी प्रकार एआरपी छविलाल प्रजापति, सुशील पांडेय, आनंद मिश्रा, महेश कुमार, गंगाधर द्विवेदी ने निपुण भारत मिशन पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान आंगनबाड़ी के साथ चलाए जा रहे बालवाटिका कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन केशन सिंह ने किया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत चंद्रभूषण, एडीओ (आईएसबी) अजय पाल, ग्राम प्रधान छिवलहा देवस्वरूप, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता संकल्प पांडेय, ब्लॉक मंत्री शारदेंदु शुक्ला, राजकुमार शर्मा, पवन जायसवाल, डॉ अखिलेश मिश्रा, पूजा तिवारी, अजय कुमार, अजीत पांडेय, रामचरित मिश्रा, ज्ञान सिंह, वेद प्रकाश सोनी, शाहीन बानो, कल्पना पाल, वीरेंद्र श्रीवास्तव, दानिश रिजवी, अखिलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।