शिवमंगल अग्रहरी
पहाड़ी, चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को थाना पहाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में अतिक्रमण न होने देने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण करने के निर्देश दिए। थाना पहाड़ी के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई व कार्यालय में रजिस्टरों के उचित रख-रखाव, बंदीगृह, सीसीटीएनएस कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क एवं नवनिर्मित भवन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को थाना परिसर, नवनिर्मित भवन एवं मंदिर की रंगाई-पुताई कराने तथा बन्द पड़े कूलर, पंखा, बिजली आदि की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी महाशिवरात्रि व अमवस्या मेले के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोड़ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए। इस मौके पर थाना पहाड़ी की प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह, क्राइम इस्पेक्टर प्रभुनाथ यादव, पीआरओ प्रवीण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।