स्टडी हाल कालेज के छात्र ने अन्तर विश्वविद्यालय खेलों में जीता कांस्य पदक

आरएल पाण्डेय
लखनऊ। स्टडी हॉल कॉलेज के छात्र अब्दुल हक ने कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय शीतकालीन खेलों (2024-25) में कांस्य पदक जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुये अब्दुल “आइस स्टॉक” पुरुष टीम के सदस्य थे जिसने राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन में कांस्य पदक जीता। विजेता टीम में अब्दुल के अलावा तीन और छात्र थे।
इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन की मेज़बानी कश्मीर केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से की थी। आयोजन में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-एथलीटों ने स्कीइंग और आइस स्टॉक सहित विभिन्न शीतकालीन खेलों में भाग लिया।
स्टडी हॉल कॉलेज की डीन डॉ. नेहा महेंद्र ने अब्दुल हक को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी असाधारण खेल कौशल का प्रदर्शन करने और कॉलेज को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी। 18 वर्षीय अब्दुल हक एक महत्वाकांक्षी एथलीट हैं और बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध स्टडी हॉल कॉलेज शहर के प्रमुख डिग्री कॉलेजों में से एक है जो पत्रकारिता और जनसंचार (बीए-जेएमसी), कॉमर्स (बी-कॉम), बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में स्नातक डिग्री प्रदान करता है। स्टडी हॉल कॉलेज लैंगिक समानता, सामाजिक न्याय, व्यक्तिगत उत्कर्ष और सक्रिय लोकतान्त्रिक नागरिकता की भावना का विस्तार करने का प्रयास करता है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur