-
पीड़िता ने सीओ से लगाई न्याय की गुहार
रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। महिला सहित उसके परिवार को घर से बेघर करने के लिए धमकाया जा रहा है। पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ क्षेत्राधिकारी के यहां पहुंचकर मदद की गुहार लगा कार्यवाही की मांग की।
कालिंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिठौली गांव की रहने वाली शांति पत्नी स्व नत्थू रैकवार ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के रहने वाले रजोली व छोटा पुत्रगण बुद्धू लगातार जान माल की धमकी और आए दिन घर के घुसकर अश्लील हरकते कर परेशान कर रहे है।
दबंग लगातार गांव छोड़ने का दबाव बना रहे है। पीड़ित परिवार सहित क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर जानमाल की सुरक्षा गुहार लगाते हुए दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।