Jaunpur News: पूविवि में वीर बहादुर जी को किया गया नमन

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीर बहादुर सिंह की जयंती पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नमन किया। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद सिंह ने कहा कि वीर बहादुर जी ने सदैव लोकहित में कार्य किया। जौनपुर में स्थापित विश्वविद्यालय की स्थापना में उनके अद्वितीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इसी क्रम में व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं कार्यवाहक वित्त अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि स्व. वीर बहादुर जी के जीवन में समय का बड़ा महत्व था उन्होंने अपने जीवन में समय को बहुत ही महत्वपूर्ण माना। वह समय से अपने कार्यालय पहुंचते थे।
अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि वीर बहादुर जी ने पूर्वांचल के विद्यार्थियों में ज्ञान-विज्ञान एवं कौशल की वृद्धि के लिए इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जो आज 38 वर्षों में शिक्षण-प्रशिक्षण, विज्ञान, साहित्य, कला और अन्य विधाओं में उच्चस्तरीय शोध केंद्र की भूमिका निभा रहा है तथा यहां से ज्ञान प्राप्त कर विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान प्रमुखता से दे रहे हैं।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि वीर बहादुर जी की प्रतिमा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित है जो सदैव विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती है।
इस अवसर पर प्रो. संदीप सिंह, प्रो. देवराज, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. नूपुर तिवारी, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. गिरधर मिश्र, उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, डॉ. मनीष गुप्त, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. प्रमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. धीरेंद्र चौधरी, कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव, राज नारायण सिंह, संतोष उपाध्याय, सुशील प्रजापति, जितेंद्र पाण्डेय, शीलनिधि सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur