अश्वनी सैनी
उन्नाव। पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने सोमवार रात मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में उनके पास से 23 लाख की 4.630 ग्राम चरस बरामद हुई। तस्कर बाराबंकी से चरस लाकर उन्नाव और कानपुर में सप्लाई करते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर अपराधी है। पहले भी चरस तस्करी के मामले में जेल जा चुके है।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी दीपक भूकर, एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि सूचना पर सोमवार रात दही एसओ संजीव कुशवाहा व स्वाट प्रभारी जय प्रकाश पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी अंधेरी पुल के नीचे किसी वाहन से उतरकर पैदल जा रहे दो युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर रोका। पूंछताछ में उन्होंने अपना नाम रशीद अहमद उर्फ छोटू पुत्र तजम्मुल उर्फ असरानी निवासी फेस- 2 कांशीराम कॉलोनी थाना चकेरी कानपुर व मो. अली पुत्र मो. शमी निवासी नाला रोड कंघी मोहाल थाना बजरिया कानपुर बताया। जामा तलाशी लेने पर उनके पास से 4.630 ग्राम चरस बरामद हुई। बाजार में जिसकी कीमत करीब 23 लाख रुपये हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी साधारण वेशभूषा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से तस्करी करते है। बाराबंकी से चरस लाकर कानपुर, उन्नाव सहित अन्य शहरों में सप्लाई करते हैं। दोनों शातिर अपराधी है और चरस की तस्करी में पहले भी जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अहम जानकारियां मिली हैं। पता लगाया जा रहा है कि ये लोग जिले में कहां—कहां सप्लाई देते हैं। बहुत जल्द उन लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।