Jaunpur News: जब फफककर तहसीलदार के सामने रोने लगा फरियादी

  • पीड़ित का आरोप: लेखपाल ने कानूनगो के दफ्तर में मेरे साथ की अभद्रता

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुर्तजाबाद गांव निवासी सुनील माली के साथ मंगलवार को दोपहर 1 बजे कानूनगो कार्यालय में लेखपाल रामेश्वर द्वारा किये गये दुर्व्यवहार और अभद्रता पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। लेखपाल रामेश्वर के दुर्व्यवहार से आहत फ़रियादी तहसीलदार महेन्द्र बहादुर के समक्ष पेश होकर फफ़क़ फफक का रोकर अपनी फरियाद सुनायी।
पीड़ित ने बताया कि उपजिलाधिकारी सुनील भारती से मिलकर प्रार्थना पत्र देने आए थे। एसडीएम के न रहने पर कानूनगो कार्यालय पहुंच कानूनगो हनुमंत तिवारी से मिलकर मामले को लेकर बातचीत हो रही थी कि हल्का लेखपाल रामेश्वर ने लगाई गई आख्या को फाड़कर फेंकते हुए कहा कि जो उखाड़ना है, उखाड़ लेना। जो करना है, कर लेना। तुम्हारा नहीं मिला है, नहीं दिलाएंगे, जो तुम तोप तैयार कर रहे हो, कर लेना।
इसके बाद तहसीलदार महेन्द्र बहादुर के समक्ष पहुंचकर आपबीती बताते समय मेरी आंख से आंसु निकल पड़े जिस पर तहसीलदार ने पत्थरगड्डी के आधार पर हमारी भूमिधरी दिलाने का आश्वासन दिया। इस सन्दर्भ में तहसीदार महेंद्र बहादुर ने बताया कि पीड़ित मेरे पास आया था। रोने व आख्या फाड़ने की कोई ऐसी बात नहीं है। युवक को संतुष्ट करके घर भेज दिया गया है। साथ जल्द से जल्द पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिया गया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur