-
देशभक्ति सहित अन्य मनमोहक प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा
मुसैब अख्तर
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय नगर में स्थित प्यारा बचपन ए प्ले ग्रुप स्कूल में 5वें वार्षिक खेल कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर वरिष्ठ पत्रकार अशोक शुक्ला व सपा के वरिष्ठ नेता फहीम अहमद उर्फ पप्पू एवं द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य ने किया।
स्कूल के एनुअल स्पोर्ट मीट 2025 का राष्ट्रगान के शुरुआत के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने ड्रिल कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की डायरेक्टर खुशनुमा हसन ने किया। संस्था के मैनेजर मोहसिन ख़ान ने कार्यक्रम में आये समस्त अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया।
तत्पश्चात सपा के वरिष्ठ नेता फहीम अहमद उर्फ पप्पू ने सभी अतिथियों व पत्रकारगणों अशोक शुक्ल, वीरेन्द्र तिवारी, पवनदेव सिंह, अनुराग मिश्र, जीत लाल गोस्वामी, अभय प्रताप सिंह, अंग्रेज़ गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव, रमेश पाण्डेय, एम.पी मौर्य, शिक्षक रवि प्रताप सिंह, जगदंबा प्रसाद तिवारी सहित अन्य लोगों को विद्यालय परिवार की ओर से शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान छात्रों ने देशभक्ति व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अतिथियों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजर मोहसिन खान ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो एक अलग ही उत्साह नजर आया।
इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में चेयर जंपिंग में सिद्धार्थ, ज़ैनब, अखिल मौर्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार बाल बैलेंसिंग में सबा मंसूरी, इक़रा बानो, आसिफा, उमैमा ज़ुबिया ने स्थान हासिल किया। विजयी छात्र, छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के मैनेजर व निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। वहीं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में छात्र—छात्राओं के अभिभावकगण, गणमान्य सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।








