शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पद के लिये आवेदन आमंत्रित

अब्दुल शाहिद
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद में जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के 1 व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के 2 रिक्त पदों को भरने हेतु अर्हता रखने वाले इच्छुक अधिवक्ता निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन पत्र समस्त प्रमाणित विवरण पत्र, शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ 3 मार्च के अपरान्ह 5 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरान्त अथवा अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे अधिवक्ता जिन्होंने न्यूनतम 10 वर्ष की प्रैक्टिस पूर्ण कर ली है। जिला शासकीय अधिवक्ता तथा 7 वर्ष की प्रैक्टिस पूर्ण करने वाले अधिवक्ता सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के पद हेतु अर्ह होंगे। डीएम ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।
साथ ही आवेदन के साथ पिछले दो वर्षों में आवेदित पद से संबंधित श्रेणी के वादों व अपील एवं रिवीजन का न्यायालय द्वारा सत्यापित विवरण सफलता के प्रतिशत सहित निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना होगा।इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी अथवा आवेदन का प्रारूप कलेक्ट्रेट स्थित जे.ए. पटल से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन पत्र का प्रारूप कलेक्ट्रेट व सिविल कोर्ट बहराइच के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया गया है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur