-
डाक्टर ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल किया रेफर
अश्वनी सैनी
बांगरमऊ, उन्नाव। स्थानीय नगर के मोहल्ला पन्नी टोला निवासी युवक ने बुधवार को किन्ही कारणों के चलते धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया जिससे उसकी हालत बिगड गई। आनन-फानन परिजनों ने उसे सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मालूम हो कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पन्नी टोला मोहल्ला निवासी युवक ने बुधवार को धारदार हथियार से खुद का गला रेत दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन भाई उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां नसे की हालत में युवक द्वारा खुद ही गला रेत लेने की बात कही गई। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।