अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के केन्द्रीय विद्यालय अभिवावक कल्याण समिति का वाद डिप्टी रजिस्ट्रार दफ्तर जो लखनऊ के विकासदीप में स्थित है, वहां पर चल रहा था।
वाद में निर्णय पुरानी समिति के अध्यक्ष गोपाल शंकर दीक्षित के पक्ष में हुआ और वह पुनः अध्यक्ष बन गये और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह लेकिन इसी बीच संस्था के सचिव/प्रबंधक रविशंकर शुक्ला ने कूटरचित तरीके से डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स यूपी लखनऊ को स्वयं को अध्यक्ष बनने की जानकारी देकर और संस्था के HDFC बैंक खाते में अध्यक्ष बनकर व बैंक मैनेजर से साठ—गांठ कर फर्जी तरीके से खाता संख्या -50200077261765 से लाखों की धनराशि निकाल ली।
जब इस घटनाक्रम की जानकारी वर्तमान अध्यक्ष गोपाल शंकर दीक्षित को मिली तो उन्होंने इस मामले की सूचना थाना कोतवाली शहर को लिखित रूप से दी है लेकिन अब यह देखना है कि पुलिस ऐसे जालसाजी के मामले में क्या कार्यवाही करेगी?