Home JAUNPUR Jaunpur News: शान्ति भंग में दर्जन भर लोगों का हुआ चालान
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग—अलग स्थानों पर हुए मामूली कहासुनी के दौरान हुई मारपीट पर पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ठकठौलिया गांव निवासी मन्ता देवी पत्नी नगीना, नगीना यादव पुत्र स्व सीताराम, सुनीता पुत्री नगीना, कुमारी पत्नी रामदुलार, रामप्यारे यादव पुत्र रिबई यादव, भादी स्थित ईरानी मोहल्ला निवासी राकेश पुत्र सुक्खू गौतम, संगीता पत्नी राकेश गौतम, फूला पत्नी सुक्खू व निजामपुर गांव निवासी हिसामुद्दीन पुत्र हकीमुद्दीन, बड़ागांव निवासी संदीप गौड़, शनि कुमार, संजय गौड़ पुत्रगण जमुना प्रसाद गौड़ को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने चालान भेज दिया।








