Jaunpur News: न्यायालय के आदेश से आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कोटिया गांव निवासी पीड़ित के मामले में न्यायालय के आदेश से पुलिस ने तीन आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना 26 अगस्त 2024 की है।
पीड़ित पक्ष की जब थाने पर सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित न्यायालय की शरण में गया जहां न्यायालय के आदेश से सुकर्णाकला निवासी हरिश्चन्द्र उर्फ गोलू पुत्र देवीदीन, सचिन उर्फ डब्लू पुत्र तुलसी तथा वरूण कुमार पुत्र राम सुख के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(2) तथा एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur