Jaunpur News: दूधमुंहा बच्चा लापता, दर—दर की ठोकर खा रहा परिवार

  • पुलिस ने भी नहीं की मदद, परिजन परेशान

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के अयोध्या मार्ग पर रह रहे परिवार का दो वर्षीय पुत्र नैना रात के वक्त सोते समय लापता हो गया। पिता प्रमोद सोनी व माता नयना देवी खोजबीन में लगे हैं। मालूम हो कि आजमगढ़ जनपद के सेमरी निवासी प्रमोद सोनी अपनी पत्नी व बच्चे के साथ हिन्द सिनेमा के सामने रहता है।
वह कबाड़ खरीदने बेचने का काम करता है‌। सोमवार की रात लगभग डेढ़ बजे जब दम्पति ने नींद से उठे तो मासूम लापता था। आस—पास ढूढ़ने के बाद बुधवार को कोतवाली पहुंचा। प्रमोद का कहना है कि कोतवाली जाने पर मदद करने के बजाय भगा दिया गया। फिलहाल पीड़ित दम्पति मदद की गुहार लगा रहा है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur