Home आप की उम्मीद Jaunpur News: एलडीएम एवं बीडीओ ने बीसी सखियों संग की बैठक, दिया...
-
बीडीओ ने कहा— लापरवाही बरतने वाली बीसी सखियां सुधार लायें, अन्यथा होगी विभागीय कार्यवाही
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में एलडीएम शंकर सामंत ने बीडीओ की उपस्थिति में ब्लॉक क्षेत्र के बीसी सखियों के साथ बैठक किया। बैठक में बीसी सखियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
बुधवार को दोपहर में ब्लॉक सभागार में एलडीएम शंकर सामंत ने बीडीओ कृष्ण मोहन यादव के उपस्थिति में ब्लॉक क्षेत्र के बीसी सखियों के साथ बैठक किया।
इस मौके पर एलडीएम ने बीसी सखियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह हर रोज बैंक शाखा में संपर्क बनाते हुए प्रतिदिन गांव में भ्रमण करें तथा ग्रामीणों के पैसे की आवश्यकता पड़ने पर उनकी छोटी-छोटी निकासी को भी निकालकर उनके सुविधा दें जिससे उन्हें सहूलियत मिल सकें।
बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने क्षेत्र में अपनी ड्यूटी सुचारू रूप से न करने वाले बीसी सखियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने कार्यशैली में सुधार कर लें, अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर प्रभारी एडीओ पंचायत राजेश यादव, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार, एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, रामकृष्ण पाल, अखिलेश कुमार, विपिन राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








