Jaunpur News: राष्ट्रवीर सेना ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मनायी जयन्ती

जौनपुर। हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनायी गयी जिसके बाबत नगर के हनुमान घाट पर आयोजित कार्यक्रम में भारत माता एवं शिवाजी महाराज के चित्र पर सेनाध्यक्ष महेश कुमार व डा. मदन मोहन वर्मा ने माल्यार्पण करके कार्यक्रम को शुभारम्भ किया।
इसके बाद मराठी समाज के प्रदेश महामंत्री धीरज पाटिल ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी जात-पात एवं बोली-भाषा के नाम से बहुत बंट चुके हैं लेकिन एक होने की जरूरत है। इस अवसर पर राष्ट्रवीर सेना के उपाध्यक्ष रोहित साहू, नीरज सेठ, हिमाचल सेठ, ओम प्रकाश गुप्ता, सियाराम जी, डा सूरज जायसवाल, अभिषेक मोदनवाल, सचिन तोड़वकर, मंगल सेठ, चन्दन सोनी, संतोष सावंत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जहां सभ्ीा ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
अन्त में राष्ट्रवीर सेना के अध्यक्ष महेश कुमार ने सभी से आग्रह किया कि अपने कीमती समय से कुछ समय निकालकर अपने महापुरुषों के जीवनी को पढ़ें, ताकि आने वाली पीढ़ी को हम समझा सकें।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur